सुषमा स्‍वराज ने आखिर ऐसा क्‍यों कहा, ”मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं”

नयी दिल्‍ली : सोशल मीडिया में हमेशा चर्चा पर रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. अकसर विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे रहने वाली सुषमा स्‍वराज ने एक चौकानें वाला ट्वीट किया, जिसे पढ़कर आप भी चौके बिना नहीं रह सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 9:20 PM
an image

नयी दिल्‍ली : सोशल मीडिया में हमेशा चर्चा पर रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. अकसर विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे रहने वाली सुषमा स्‍वराज ने एक चौकानें वाला ट्वीट किया, जिसे पढ़कर आप भी चौके बिना नहीं रह सकते हैं. एक यूजर्स के कमेंट्स का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने लिखा, यह मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं.

दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मैं भी चौकीदार अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सभी भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट में अपने नाम से पहले चौकीदार जोड़ लिया है.

सुषमा स्‍वराज ने भी इस अभियान के तहत अपने नाम से पहले चौकीदार जोड़ लीं हैं, वैसे में ट्विटर यूजर्स उनसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया. एक यूजर्स ने लिखा, निश्चित रूप से यह सुषमा स्वराज नहीं है जो यह ट्वीट कर रही हैं. कोई पीआर का आदमी अपना काम कर रहा है. जिसे काम के बदले पैसा मिल रहा है. इस पर सुषमा स्‍वराज ने लिखा, ‘निश्चिंत रहें – यह मैं हूं, मेरा भूत नहीं’.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version