राहुल गांधी के विमान के इंजन में आई दिक्कत, डीजीसीए ने जांच की आरंभ

नयी दिल्ली : चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के इंजन में शुक्रवार सुबह समस्या आ गई जिस वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा हालांकि बाद में वह दोबारा गए और समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया. गांधी ने विमान के इंजन में दिक्कत के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 7:57 AM
an image

नयी दिल्ली : चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के इंजन में शुक्रवार सुबह समस्या आ गई जिस वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा हालांकि बाद में वह दोबारा गए और समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया. गांधी ने विमान के इंजन में दिक्कत के बारे में ट्वीट कर यह जानकारी दी और आज की होने वाली सभाओं में विलंब के लिए स्थानीय लोगों से माफी भी मांगी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच आरंभ कर दी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘पटना जाते समय विमान के इंजन में समस्या आ गई. हमें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।’ गांधी ने कहा, ‘आज समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली सभाएं देर से होंगी. असुविधा के लिए माफी चाहता हूं.’

उन्होंने विमान से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया जिसमें पायलट, सह-पायलट और गांधी नजर आ रहे हैं. बाद में गांधी फिर बिहार गए और राज्य के समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने शुक्रवार रात एक और ट्वीट कर कहा कि विमान में समस्या आने के चलते तीन घंटे की देर होने के बावजूद वह आज बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र में निर्धारित सभी रैलियों में शरीक होने में कामयाब रहे.

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विमान ने दिल्ली में सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी. विमान में चालक दल के दो सदस्यों सहित कुल 10 लोग सवार थे. गौरतलब है कि पिछले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय भी राहुल गांधी के विमान में खराबी आई थी और इसको लेकर पार्टी ने पुलिस में शिकायत भी की थी. इस घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कैलास मानसरोवर की यात्रा पर गए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version