Rafale Deal पर केंद्र का सुप्रीम कोर्ट काे जवाब- फैसले में कोई स्पष्ट त्रुटि नहीं, जिससे इसपर पुनर्विचार की जरूरत

नयी दिल्ली : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि राफेल मामले में उसके पिछले साल 14 दिसंबर के फैसले में दर्ज ‘स्पष्ट और जोरदार’ निष्कर्षों में कोई स्पष्ट त्रुटि नहीं है, जिससे उसपर पुनर्विचार की जरूरत है.... केंद्र ने कहा कि याचिकाकर्ताओं के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की आड़ में और उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 9:23 PM
an image

नयी दिल्ली : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि राफेल मामले में उसके पिछले साल 14 दिसंबर के फैसले में दर्ज ‘स्पष्ट और जोरदार’ निष्कर्षों में कोई स्पष्ट त्रुटि नहीं है, जिससे उसपर पुनर्विचार की जरूरत है.

केंद्र ने कहा कि याचिकाकर्ताओं के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की आड़ में और उनके मीडिया में आई कुछ खबरों और अनधिकृत और अवैध तरीके से हासिल कुछ अधूरे फाइल नोटिंग्स पर भरोसा कर समूचे मामले को दोबारा नहीं खोला जा सकता क्योंकि पुनर्विचार याचिका का दायरा ‘बेहद सीमित’ है.

केंद्र का जवाब पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण की याचिका पर आया है, जिसमें वे शीर्ष अदालत के 14 दिसंबर के फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.

शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में करोड़ों रुपये के राफेल लड़ाकू विमान सौदे मामले में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग करने वाली उनकी याचिकाएं खारिज कर दी थीं.

दो अन्य पुनर्विचार याचिकाएं आप नेता संजय सिंह और अधिवक्ता विनीत ढांडा ने दायर की है. सभी पुनर्विचार याचिकाओं पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई अगले सप्ताह सुनवाई करने वाले हैं.

केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा, पुनर्विचार याचिका असंबद्ध जांच का आदेश दिलाने का प्रयास है, जिसे इस अदालत ने साफ तौर पर मना कर दिया था. शब्दों से खेलकर सीबीआई से जांच और अदालत से जांच कराये जाने के बीच अस्तित्वविहीन भेद करने का प्रयास किया जा रहा है.

केंद्र ने कहा कि शीर्ष अदालत राफेल सौदे के सभी तीन पहलुओं – निर्णय की प्रक्रिया, कीमत और भारतीय ऑफसेट पार्टनर का चयन पर इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि उसके हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है.

केंद्र ने कहा कि मीडिया में आयी खबरें फैसले की समीक्षा का आधार नहीं हो सकतीं क्योंकि यह सुस्थापित कानून है कि अदालतें मीडिया में आयी खबरों के आधार पर फैसला नहीं कर सकतीं.

केंद्र ने कहा कि आंतरिक फाइल नोटिंग और उसमें शामिल विचार मामले में अंतिम फैसला करने के लिए सक्षम प्राधिकार के विचार करने की खातिर महज विचारों की अभिव्यक्ति हैं.

केंद्र ने कहा, किसी वादकारी के अंतिम फैसले पर सवाल उठाने के लिए यह कोई आधार नहीं हो सकता. इसलिए, इस आधार पर भी पुनर्विचार याचिका पर विचार के लिए कोई आधार नहीं बनाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version