राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के आरोप लगाया

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही है.... पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में प्रवेश सिंह वर्मा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2022-23 तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 10:21 PM
feature

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही है.

पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में प्रवेश सिंह वर्मा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2022-23 तक नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा और मोदी सरकार देश की रक्षा करने में सक्षम है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर कर दिया है.

पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर सवाल उठाने के लिए भी उन्होंने राजनीतिक दलों की आलोचना की. पुलवामा में आतंकवादी हमले कर में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद भारतीय वायु सेना ने हवाई हमले किए थे.

सिंह ने कहा, केवल गिद्ध शवों को गिनते हैं न कि योद्धा. सिंह ने पूछा कि जब संख्या काफी ज्यादा हो तो कोई हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या कैसे गिन सकता है. उन्होंने कहा, एक या दो व्यक्ति मारा गया हो तो हम बताएं, लेकिन जब संख्या काफी ज्यादा है तो मैं कैसे जवाब दे सकता हूं. मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version