अलवर गैंगरेप के खिलाफ भीम सेना ने किया प्रदर्शन, पीड़िता ने कहा, पांचों को फांसी हो

जयपुर : अलवर गैंगरेप मामले में भीम सेना ने आज यहां विरोध प्रदर्शन किया. भीम सेना के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित महिला से उसके पति के सामने पांच लोगों ने गैंगरेप किया था. घटना 26 अप्रैल की ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:44 PM
feature

जयपुर : अलवर गैंगरेप मामले में भीम सेना ने आज यहां विरोध प्रदर्शन किया. भीम सेना के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित महिला से उसके पति के सामने पांच लोगों ने गैंगरेप किया था. घटना 26 अप्रैल की ही है लेकिन घटना का वीडियो चार मई को सोशल मीडिया में डाला गया, जिसके वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज हुआ. पीड़िता 20 साल की है और घटना के दिन अपने मायके से पति के साथ बाइक पर जा रही थी, जहां रास्ते में रोककर पांच लोगों ने उसके साथ यह दरिंदगी की.

मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि उन पांचों को मौत की सजा मिले, इससे बढ़कर भी अगर कोई सजा हो, तो वह भी उन लोगों को मिलनी चाहिए.घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के एसओ के बाद जिले के एसपी पर भी गाज गिर गयी. राजस्थान सरकार ने एसपी राजीव पचार को हटा दिया है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की ओर से मंगलावर रात जारी आदेश के अनुसार अलवर एसपी अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा में रहेंगे. राज्य सरकार ने गैंगरेप पीड़िता को 4 लाख 12 हजार 500 रूपये की अंतरिम सहायता राशि स्वीकृत की है.गृह विभाग के निर्देश अनुसार पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गयी है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 26 अप्रैल को हुई इस घटना के संबंध में दो मई को पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित आईपीसी और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version