इसे भी देखें : नाथूराम गोडसे को लेकर साध्वी प्रज्ञा के बयान पर निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी
शर्मा ने कहा कि गोडसे के जन्मदिन के समारोह के दौरान इन हिंदू महासभा के सदस्यों ने मंदिर परिसर में गोडसे की तस्वीर के पास दिये जलाये, मिठाइयां बांटी और भजन गाये. यहां तक कि उन्होंने कार्यक्रम की वीडियो बनाई और तस्वीरें ली. उन्होंने कहा कि गांधी जी की हत्या करने वाले गोडसे के जन्मदिन का जश्न मनाने की उनकी हरकत से नागरिकों की भावनाएं काफी आहत हुई. यह लोगों को भड़काने और शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है.
अधिकारियों ने बताया कि इन छह लोगों को आईपीसी की धारा 153, 153ए और 153बी के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान हिरेन मशरू, वला भारवाड, वीराल माल्वी, हितेश सुनार, योगेश पटेल और मनीष कलाल के रूप में की है. हिंदू महासभा के इस कृत्य की निंदा करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि गांधीजी की आलोचना करना आसमान पर थूकने की तरह है. उन्होंने कहा कि अपरिपक्व लोगों ने ऐसे समारोह का आयोजन किया, जिनके पास महात्मा गांधी की शिक्षाओं के प्रति कोई दूरदृष्टि नहीं है. बहरहाल, कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला किया.
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि भाजपा को देश को बताना चाहिए कि क्या वे महात्मा गांधी की विचारधारा का प्रचार करते हैं या गोडसे की. चाहे अनंत कुमार हेगड़े हो या प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भाजपा नेता गोडसे की विचारधारा का प्रचार करने में व्यस्त हैं. यह गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के दोहरे रवैये का पर्दाफाश हो गया है. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा ने कहा कि राज्य सरकार गोडसे के जन्मदिन के ऐसे समारोह को बर्दाश्त नहीं करेगी और दावा किया कि पुलिस को शीघ्र निर्देश देने से सभी छह महासभा सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.