नयी दिल्ली/ काेलकाता : लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. बड़ी संख्या में ममता बनर्जी के समर्थक पाला बदलते हुए ‘कमल’ खिलाने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक बीजपुर से शुभ्रांशु राय व विष्णुपुर से तुषारकांति भट्टाचार्य ने भाजपा का झंडा थाम लिया. हेमताबाद से माकपा के विधायक देवेंद्रनाथ राय ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इतना ही नहीं, तृणमूल को नगरपालिकाओं में भी करारा झटका लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें