अमित शाह ने गृह मंत्रालय और राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली :गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आप अपने-अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की. अमित शाह राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पर गये थे. कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 11:56 AM
नयी दिल्ली :गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आप अपने-अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की. अमित शाह राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पर गये थे. कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. अमित शाह भी अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
इससे पहले आज राजनाथ सिंह राष्ट्रीय वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उनके साथ सेनाध्यक्ष विपिन रावत, एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ और नेवी चीफ एडमिरल करमवीर सिंह मौजूद थे.
Delhi: Rajnath Singh takes charge as the Defence Minister. MoS in the Ministry of Defence, Shripad Yesso Naik also present. pic.twitter.com/usBuBxNCDq