
नयी दिल्ली : संसद के लिए कल का दिन बेहद खास रहा. एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाती,प्रियंका गांधी के बेटे ने संसद भवन में पहुंच कर आने वाली राजनीतिक पीढ़ी में अपनी दावेदारी पेश कर दी. वहीं लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आपसी ताल-मेल का नजारा देखने को मिला.
केद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पक्ष में कांग्रेस की सांसद ने बयान दिया. दरअसल मिड-डे मील को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुल्ताना अहमद ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि स्मृति ईरानी टीवी धारावाहिक सास भी कभी बहू थी में एक आदर्श बहू का किरदार निभा कर देश के हर घर में अपनी पहचान बना ली हैं,ऐसे में एक मंत्री के तौर पर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
इस पर कांग्रेस की सांसद रंजीता रंजन और सुष्मिता देव ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद के बयान का घोर निंदा की. उन्होंने स्मृति ईरानी का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री के अभिनय नेशे पर किसी को टिप्पणी करने का कोई हक नहीं बनता है. सुष्मिता देव ने कहा कि एक महिला के तौर पर उन्हें स्मृति ईरानी की उपलब्धियों पर नाज है. बढ़ते विरोध के बाद तृणमूल सांसद को अपना बयान वापस लेना पड़ा.