झारखंड में नक्सली हमले के बाद कांग्रेस बोली, नक्सलवाद से नये सिरे से निबटने के लिए नीति बने
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने झारखंड के सरायकेला में हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार को नक्सलवाद से निबटने के लिए नये सिरे से नीति बनानी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘झारखंड के सरायकेला नक्सली हमले में हमारे 5 जवान शहीद हो गये. यह कायराना […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:38 PM
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने झारखंड के सरायकेला में हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार को नक्सलवाद से निबटने के लिए नये सिरे से नीति बनानी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘झारखंड के सरायकेला नक्सली हमले में हमारे 5 जवान शहीद हो गये. यह कायराना हमला घोर निंदनीय है. शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’
उन्होंने कहा, ‘नक्सलवाद का बुजदिल चेहरा फिर से झारखंड में अपने पैर पसार रहा है. देश की सरकार को नये सिरे से नक्सलवाद से निबटने के लिए नीति बनानी होगी.’ गौरतलब है कि झारखंड के सरायकेला में शुक्रवार को नक्सली हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं.
नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब पुलिस टीम गश्त करके लौट रही थी. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली, पुलिस टीम के हथियारों के साथ फरार हो गये.