Doctor Strike: देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, कई बड़े अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप्प, मरीज बेहाल
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर देशभर के डॉक्टर 17 जून को हड़ताल पर रहेंगे. यह जानकारी आइएमए ने रविवार को दी. आपात सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा गया है. ओपीडी सेवा सहित गैर जरूरी सेवाएं सोमवार सुबह छह बजे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 7:50 AM
Gujarat: Indian Medical Association today has called for a nationwide strike of doctors in the wake of violence against doctors in West Bengal; Doctors at Sir Sayajirao General Hospital in Vadodara hold protest outside Out Patient Department pic.twitter.com/Ya6NS3CE3x
– आईएमए त्रिपुरा यूनिट के जनरल सेक्रेटरी डॉ एस देबबर्मा ने कहा, ‘ऑल त्रिपुरा गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और आईएमए त्रिपुरा ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुए हालिया हिंसा के विरोध में 24 घंटे के लिए सभी ओपीडी सेवाएं बंद कर दी है.’