Home National गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर बोला हमला, जानें क्या है पूरा मामला…?

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर बोला हमला, जानें क्या है पूरा मामला…?

0
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर बोला हमला, जानें क्या है पूरा मामला…?

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट पर पलटवार करते हुए हमला किया है, जिसमें राहुल गांधी ने सेना के जवानों के साथ डॉग्स को दिखाया गया है. अपने ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सुरक्षा बलों का अपमान है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस नकरात्मकता के साथ खड़ा है.

इसे भी देखें : योग को लेकर राहुल गांधी ने सेना पर किया तंज, भाजपा ने साधा निशाना

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि आज उनकी नकारात्मकता तब दिखी थी, जब वे तीन तलाक के मध्यकालीन युग में किये जाने व्यवहार पर समर्थन कर रहे थे. अब वे योग दिवस पर दिखावा कर रहे हैं और हमारे जवानों का दोबारा अपमान कर रहे हैं. उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा है कि भविष्य में सकारात्मकता की उम्मीद है. यह कड़ी चुनौतियों का सामना करने में मदद कर सकती है.

इसके पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर करते हुए सरकार पर तंज किया और कहा कि यह ‘न्यू इंडिया’ है. गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट’ के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘‘न्यू इंडिया. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version