राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले अशोक गहलोत, चुनाव में हार-जीत होती रहती है, वे सही फैसला लेंगे

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कांग्रेस के पांच मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी राहुल गांधी के साथ बातचीत बहुत अच्छी हुई है. हमने लगभग दो घंटे बातचीत की, हालांकि राहुल गांधी के इस्तीफे पर कोई बात नहीं हुई, लेकिन हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 5:34 PM
an image

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कांग्रेस के पांच मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी राहुल गांधी के साथ बातचीत बहुत अच्छी हुई है. हमने लगभग दो घंटे बातचीत की, हालांकि राहुल गांधी के इस्तीफे पर कोई बात नहीं हुई, लेकिन हमने उनसे देश के कई मुद्दों और चुनाव के परिणामों पर भी बात की. उन्होंने हमारी बातों को काफी गंभीरता से चुना है, हम उम्मीद करते हैं कि वे इनपर विचार करेंगे और सही फैसला करेंगे. गहलोत ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है.

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे की खबरों के बीच पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह उनकी पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी शामिल थे.

मात्र 30 रुपये के लिए पति ने पत्नी को दिया ‘ट्रिपल तलाक, स्क्रू ड्राइवर से किया हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version