नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कांग्रेस के पांच मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी राहुल गांधी के साथ बातचीत बहुत अच्छी हुई है. हमने लगभग दो घंटे बातचीत की, हालांकि राहुल गांधी के इस्तीफे पर कोई बात नहीं हुई, लेकिन हमने उनसे देश के कई मुद्दों और चुनाव के परिणामों पर भी बात की. उन्होंने हमारी बातों को काफी गंभीरता से चुना है, हम उम्मीद करते हैं कि वे इनपर विचार करेंगे और सही फैसला करेंगे. गहलोत ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें