दिल्‍ली:कार से मिली तीन दोस्‍तों की लाश,दम घुटने से मौत का अंदेशा

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पूरमइलाके में एक होंडा सिटी कार से तीन लोगों के शव मिले हैं. सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को इस कार के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में तीन लोगों को बेहोश पाया. तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 11:00 AM
feature

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पूरमइलाके में एक होंडा सिटी कार से तीन लोगों के शव मिले हैं. सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को इस कार के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में तीन लोगों को बेहोश पाया. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार तीनों की मौत दम घुटने से हुई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब कार का एसी ऑन था और कार के अंदर खाने-पीने की सामाने मिली थी. कार में उल्टियां करने के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने शिनाख्त के दौरान पाया कि ये तीनों इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते थे. इन तीनों दोस्तों के नाम बलविंदर, लक्ष्मण और निशांत हैं. इनमें से बलविंदर वसंत कुंज में रहता था जबकि लक्ष्मण और निशांत आरके पुरम में रहते थे. रहस्यमयी हालत में हुई इन तीनों की मौत के मामले में अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

इधर तीनों के परिवार वालों ने कहा कि उनमें से कोई भी शराब नहीं पीता था. परिवार वालों ने मौत को हत्‍या करार दिया है और पुलिस से गहन जांच करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि या तो उन सभी की मौत दम घुटने से हुई है या फिर उनके खाने में कुछ मिला दिया गया है. पुलिस ने कार में मिली खाने की चिजों को भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version