फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का खुलासा

नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने फिल्‍मी अंदाज में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ग्राहक बनकर उस जगह पहुंचे जहां रैकेट चलाया जा रहा था. जानकारी पुख्‍ता होने के बाद वहां छापेमारी की गई. छापे में पुलिस के हाथ एक विदेशी महिला सहित चार लड़कियों और पांच लड़के लगे. विदेशी युवती उज्बेकिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 1:23 PM

नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने फिल्‍मी अंदाज में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ग्राहक बनकर उस जगह पहुंचे जहां रैकेट चलाया जा रहा था. जानकारी पुख्‍ता होने के बाद वहां छापेमारी की गई. छापे में पुलिस के हाथ एक विदेशी महिला सहित चार लड़कियों और पांच लड़के लगे. विदेशी युवती उज्बेकिस्तान की रहने वाली है, जो गैर कानूनी रूप से भारत में रह रही थी.

पुलिस का कहना है कि यह रैकेट पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ था. पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों ने बताया कि वे कई होटलों में लड़कियां सप्लाई करते थे. पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा था. क्राइम ब्रांच ने एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर भेजा था और उसके बाद गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह का मास्टरमाइंड बहादुरगढ़ का तुषार है जो कि अन्य युवकों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में लड़कियां सप्लाई करता था. पूछताछ करने पर तुषार ने बताया कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में रात के समय गाडियों के अंदर लड़कियां भेजता था.गिरोह के मास्टरमाइंड तुषार को दिल्ली पुलिस ने तीन साल पहले भी गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके बाद वह छूट गया था.

रैकेट के खुलासे के साथ ही एसे कई होटलों के नाम भी सामने आए हैं, जहां लड़कियां सप्लाई होती थीं. गुड़गांव में इस साल अब तक पुलिस ने करीब एसे ही छह रैकेटों को खुलासा किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version