कश्मीर मसले का हल तलाशने के लिए ट्रंप से बात करना पीएम मोदी का प्रशंसनीय कदम : फारुक अब्दुल्ला
नयी दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर मामले में मध्यस्थता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिये गये बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर खुश वे भी उन मुद्दों का समाधान चाहते हैं, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 4:53 PM
नयी दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर मामले में मध्यस्थता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिये गये बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर खुश वे भी उन मुद्दों का समाधान चाहते हैं, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.
Farooq Abdullah, National Conference: I congratulate Modi ji, he too wants to use everything to solve this issue that is creating tensions between India & Pakistan. (2/2) https://t.co/stuxrZ03w3
गौरतलब है कि कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मसले के समाधान हेतु मध्यस्थता की बात कही थी. भारत ने जहां ट्रंप के इस दावे का खंडन किया, वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बयान की प्रशंसा की.