हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा का आरोप : राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की पूछताछ

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा की गयी पूछताछ को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया. मामला पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को अवैध तरीके से जमीन आवंटित करने में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. ... इसे भी देखें : हरियाणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 7:35 PM
an image

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा की गयी पूछताछ को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया. मामला पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को अवैध तरीके से जमीन आवंटित करने में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है.

इसे भी देखें : हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के घर CBI ने मारा छापा, गुस्से में कांग्रेस, बोले आनंद शर्मा- नयी सरकार आएगी तो

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चंडीगढ़ में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की. उनसे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूछताछ की गयी. हुड्डा ने बताया कि यह राजनीतिक बदला है. उन्होंने कहा कि मैं बयान दर्ज कराने ईडी कार्यालय गया.

पंचकूला के सेक्टर-6 में सी-17 के नाम से रजिस्टर्ड जमीन को ईडी ने पिछले साल दिसंबर में जब्त कर लिया था. समझा जाता है कि एजेएल का नियंत्रण गांधी परिवार के सदस्यों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करते हैं. यह समूह नेशनल हेराल्ड अखबार चलाता है.

एजेंसी की जांच में पाया गया था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर हुड्डा ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और उक्त जमीन एजेएल को फर्जी तरीके से आवंटित कर दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version