नयी दिल्ली: तेलंगाना की ब्रांड दूत बनने के बाद सोनिया मिर्जा विवादों में घिर गयी है. भाजपा के कई नेता सानिया के ब्रांड एंबेसडर होने पर सवाल खड़े करने लगे हैं. दूसरी ओर केंद्रीय नेताओं की राय स्थानीय भाजपा नेताओं से अलग नजर आ रही है. कुल मिलाकर भाजपा इस मामले पर अपनी फजीहत करवा रही है.
भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है. प्रकाश जावड़ेकर, रवि शंकर प्रसाद समेत कई नेताओं ने अपनी राय सोशल साइट पर जाहिर की है.तेलंगाना के एक भाजपा नेता द्वारा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बाहरी और पाकिस्तान की बहू करार दिये जाने पर उपजे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि सानिया भारत का गौरव और भारत की ब्रांड दूत है.
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री जावडेकर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ सानिया मिर्जा भारत का गौरव है. सानिया मिर्जा का अंतरराष्ट्रीय रुतबा है लिहाजा हमें कोई ऐतराज नहीं है. वह भारत का गौरव है. वह भारत की ब्रांड दूत है.’’
Sania Mirza is proud daughter of India and has brought great glory to India in the field of sports. @MirzaSania
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 24, 2014
रवि शंकर प्रसाद ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा भारत की बेटी है, उन्होंने भारत का नाम खेल के क्षेत्र में रौशन किया है.
सानिया को तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने पर विवाद पैदा हो गया जब भाजपा नेता के लक्ष्मण ने उसे ‘बाहरी’ और ‘पाकिस्तान की बहू’ करार दिया और इस पर करारा जवाब देते हुए इस टेनिस स्टार ने कहा कि वह मरते दम तक भारतीय रहेगी.
राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता लक्ष्मण ने कहा था ,‘‘सानिया महाराष्ट्र में पैदा हुई थी और बाद में हैदराबाद मे बसी लिहाजा वह बाहरी है.’’ इस पूरे मुद्दे ने अब सियासी रंग ले लिया है. सानिया को भी इस विवाद पर ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी है. हालांकि तेलंगाना सरकार अपने इस फैसले पर अडिग है .
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी