आतंकियों की संख्‍या नियंत्रण रेखा पर बढ़ा रहा है पाकिस्तान, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार

जम्मू : पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. मंगलवार को उत्तर कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा स्थित आतंकी शिविरों में आतंकवादियों की संख्या बढ़ाने में जुटा हुआ है. वह घुसपैठियों को जम्मू-कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 12:57 PM
feature

जम्मू : पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. मंगलवार को उत्तर कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा स्थित आतंकी शिविरों में आतंकवादियों की संख्या बढ़ाने में जुटा हुआ है. वह घुसपैठियों को जम्मू-कश्मीर में भेजने की कोशिश लगातार कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को भी बढ़ा रहा है.

सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना इसी तरह के विघ्नकारी रास्ते पर चलती रहती है तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. सिंह ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की और सुरक्षा स्थिति पर प्रतिकूल असर डालने वाली किसी कार्रवाई से निपटने के लिए संचालनात्मक तैयारी की समीक्षा की. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव संसद में रखने के एक दिन बाद यह बैठक की गयी.

उधमपुर स्थित सैन्य अधिकारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने यह भी कहा कि शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और देश में गड़बड़ी पैदा करने के उनके नापाक मंसूबों को नाकाम किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version