एयर इंडिया के दो ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमानों में फिर गंभीर गडबडी

नयी दिल्‍ली: एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों में फिर से भारी गडबडी पायी गयी है. इसकी वजह से एक बाद फिर एयर इंडिया को मुश्किलोंका समाना करना पडा है. कंपनी के दो विमानों में गंभीर गडबडी पाई गई है. एक विमान बर्मिंघम के लिए तो दूसरा सिडनी के लिए उडान भरने वाला था और गडबडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 6:33 PM
feature

नयी दिल्‍ली: एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों में फिर से भारी गडबडी पायी गयी है. इसकी वजह से एक बाद फिर एयर इंडिया को मुश्किलोंका समाना करना पडा है. कंपनी के दो विमानों में गंभीर गडबडी पाई गई है. एक विमान बर्मिंघम के लिए तो दूसरा सिडनी के लिए उडान भरने वाला था और गडबडी उजागर होने पर उन्हें एक किनारे लगा दिया गया.

कंपनी सूत्रों ने बताया कि दो बोइंग 787 विमान कल अपने गंतव्यों के लिए उडान भरने वाले थे, लेकिन गडबडी पता चलने पर उनकी जगह नए विमान इस्तेमाल में लाए गए और यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचा दिया गया.

पिछले सप्ताह भी कंपनी के दो ड्रीमलाइनर विमानों में तकनीकी दिक्कतें आई थीं. इसमें एक विमान मास्को के लिए उडान भरने वाला था तो दूसरा सिंगापुर के लिए उडान भरने वाला था. कल दोपहर ड्रीमलाइनर विमान संख्या एआई 302 को सिडनी के लिए उडान भरना था. इस विमान में 246 लोग सवार थे. लेकिन इंजन में संदिग्ध गडबडी के बाद दूसरे विमान से यात्रियों को रवाना किया गया जिससे यात्रियों को 3 घंटे असुविधा का सामना करना पडा.

दूसरा बोइंग 787 विमान संख्या एआई 113 बर्मिंघम के लिए उडान भरने वाला था. इस विमान में 126 यात्री सवार थे. लेकिन जब क्रू सदस्यों ने पाया कि विमान का एक दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ तो इस विमान की जगह दूसरे विमान को लगाया गया. इस वजह से उडान में डेढ घंटे का विलंब हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version