अजीत डोभाल ने फिर किया श्रीनगर का दौरा, स्थानीय लोगों से की मुलाकात

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आज फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंचे. डोभाल ने श्रीनगर के उस हिस्से में स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों से मुलाकात की जिसे पत्थरबाजों का गढ़ कहा जाता है.एनएसए ने श्रीनगर में पत्थरबाजों के गढ़ में लगभग दो घंटे बिताए और सीआरपीएफ के जवानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 3:19 PM
an image

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आज फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंचे. डोभाल ने श्रीनगर के उस हिस्से में स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों से मुलाकात की जिसे पत्थरबाजों का गढ़ कहा जाता है.एनएसए ने श्रीनगर में पत्थरबाजों के गढ़ में लगभग दो घंटे बिताए और सीआरपीएफ के जवानों के साथ खाना खाया.

इस बीच जम्मू-कश्मीर में हालात अब सामान्य होने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों के आभासी कर्फ्यू के बाद अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. शुक्रवार को प्रशासन ने जहां कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई, वहीं फोन और इंटरनेट सर्विस को भी आंशिक तौर पर बहाल किया गया है. इसके बाद जम्मू और श्रीनगर के बाजारों में हल्की हलचल रही.

लोग जुमे की नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों से बाहर निकलते हुए देखे गए. कई जगह लोग अपनी अपनी जरूरत का सामान भी खरीदते नजर आए. प्रशासन की कोशिश है कि ईद उल अजहा के मद्देनजर लोगो को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

बता दें कि गुरुवार को पीएम ने कहा था, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के साथियों को भरोसा देता हूं कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी. इस बीच गुरुवार को घाटी में हालात सामान्य होते दिखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version