Article 370 : जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रहा है जनजीवन, स्कूल खुले, मस्जिदों में अदा की गयी नमाज

जम्मू : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद अब वहां स्थिति सामान्य होने लगी है. जम्मू में आज से स्कूलें खुल गयीं और बच्चों ने स्कूल आना शुरू भी कर दिया है. कल सरकार ने जम्मू से धारा 144 हटा लिया था. साथ ही जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 9:45 AM
an image

जम्मू : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद अब वहां स्थिति सामान्य होने लगी है. जम्मू में आज से स्कूलें खुल गयीं और बच्चों ने स्कूल आना शुरू भी कर दिया है. कल सरकार ने जम्मू से धारा 144 हटा लिया था. साथ ही जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील भी दी गयी थी जिससे जनजीवन फिर से सामान्य होने लगा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राणा ने बताया, ‘‘पूरे जिले में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गयी. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में पहली बार शाम 4 से 5 बजे तक वासर, संगरभट्टा और गिरिनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ढील दी गयी और फिर शाम 6 बजे से 7 बजे तक पोचल-बी, हट्टा, सरकूट और भगवान मोहल्ला इलाकों में ढील दी गई.’ उन्होंने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण रही और शनिवार को शहर और इसके आसपास के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से डोडा जिले के भद्रवाह शहर और उसके आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांबा, उधमपुर और कठुआ जिलों के ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को गतिविधियां सामान्य रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version