पीएम मोदी ने Man vs Wild देखने के लिए देश के आम अवाम को आमंत्रित किया

नयी दिल्ली : ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ सीरीज की ताजा कड़ी प्रसारित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डालने का इससे बेहतर रास्ता नहीं हो सकता है. इस सीरीज की कड़ी में प्रधानमंत्री कार्यक्रम के होस्ट बीयर ग्रिल्स के साथ नजर आयेंगे. प्रधानमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 5:05 PM
an image

नयी दिल्ली : ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ सीरीज की ताजा कड़ी प्रसारित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डालने का इससे बेहतर रास्ता नहीं हो सकता है. इस सीरीज की कड़ी में प्रधानमंत्री कार्यक्रम के होस्ट बीयर ग्रिल्स के साथ नजर आयेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि भारत के हरे भरे जंगलों में मातृ प्रकृति की गोद में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डालने का इससे बेहतर रास्ता क्या हो सकता है. आज रात 9 बजे इससे जुड़ें.

इसे भी देखें : मैन VS वाइल्ड : बेयर ग्रिल्स ने कहा PM मोदी संकट के वक्त धैर्य नहीं खोते, आज होगा टेलीकास्ट

मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर करते दिखेंगे. इस शो में प्रधानमंत्री मोदी भारत के वन्यजीवों और प्राकृतिक विविधता के बारे में चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के होस्ट ग्रिल्स के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. इसमें ग्रिल्स ने लागों से डिस्कवरी पर इस कार्यक्रम को देखने का अनुरोध किया था. ग्रिल्स ने लिखा कि हम सभी मिलकर इस ग्रह को बचा सकते हैं, शांति को बढ़ावा दे सकते हैं और कभी हार नहीं मानने की भावना को प्रोत्साहित कर सकते हैं. इस शो का आनंद उठायें.

यह शो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शूट किया गया है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत में हरे भरे जंगल, विविधतापूर्ण वन्यजीवन, सुन्दर पहाड़ियां और बड़ी नदियां हैं. इस कार्यक्रम को देखकर आप भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उन स्थानों पर जाना चाहेंगे और पर्यावरण संरक्षण की पहल से जुड़ना चाहेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version