महाराष्ट्र: ताश के पत्तों की तरह ढह गयी इमारत, दो की मौत

मुंबई : महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गयी जिसके मलबे में दबकर दो लोगों की जान चली गयी. हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अभी भी घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य चल रहा है. ऐसी आशंका जतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 7:14 AM
feature

मुंबई : महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गयी जिसके मलबे में दबकर दो लोगों की जान चली गयी. हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अभी भी घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य चल रहा है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं.

घायलों को पास के आइजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिराज अंसारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि देर रात बिल्डिंग का कॉलम हिलने लगा था जिसके बाद इमारत में हंगामा मच गया था. इससे पहले कि इमारत पूरी तरह खाली कराया जाता, हादसा हो गया.

खाली होने से पहले ही इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version