दो एटीएम ट्रांजेक्शन में 6-12 घंटे का अंतराल

नयी दिल्ली : एटीएम धोखाधड़ी रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने बैंकों को कई सुझाव दिये हैं. यदि मंजूरी मिली, तो बैंक ग्राहकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा़ एसएलबीसी ने सुझाव दिया है कि किसी भी बैंक एटीएम से एक से दूसरी बार पैसे निकालने के समय में छह से 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 4:12 AM
an image

नयी दिल्ली : एटीएम धोखाधड़ी रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने बैंकों को कई सुझाव दिये हैं. यदि मंजूरी मिली, तो बैंक ग्राहकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा़ एसएलबीसी ने सुझाव दिया है कि किसी भी बैंक एटीएम से एक से दूसरी बार पैसे निकालने के समय में छह से 12 घंटे का अंतराल होना चाहिए. मतलब यह कि किसी बैंक ग्राहक ने यदि सुबह 11 बजे पैसे की निकासी की है, तो दूसरी निकासी वह शाम पांच से रात 11 बजे तक कर पायेगा.

  • अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं
  • एटीएम जाते समय मोबाइल फोन अपने साथ रखें
  • एटीएम में पिन दर्ज करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये ओटीपी देखें
  • इस ओटीपी को एटीएम में इंटर करें, फिर ट्रांजेक्शन होगा पूरा
  • ग्राहकों को बैंक एटीएम से पैसे की निकासी से पहले उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजें
  • दोतरफा संचार वाले एटीएम और एक सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम सभी बैंक लगाएं
  • यह सिस्टम क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा होने वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जैसा होगा
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version