नयी दिल्ली : एटीएम धोखाधड़ी रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने बैंकों को कई सुझाव दिये हैं. यदि मंजूरी मिली, तो बैंक ग्राहकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा़ एसएलबीसी ने सुझाव दिया है कि किसी भी बैंक एटीएम से एक से दूसरी बार पैसे निकालने के समय में छह से 12 घंटे का अंतराल होना चाहिए. मतलब यह कि किसी बैंक ग्राहक ने यदि सुबह 11 बजे पैसे की निकासी की है, तो दूसरी निकासी वह शाम पांच से रात 11 बजे तक कर पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें