दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रेलगाड़ी से विदिशा से भोपाल वापस आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने भजन गाया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब वे भजन गाते दिखे हों. इसके पहले जन्माष्टमी के मौके पर भी वे भगवान श्रीकृष्ण का भजन गाते दिखाई दिये थे.
इसे भी देखें : संतन को कहा सीकरी सों काम?
ट्रेन में भजन गाने के बाद शिवराज सिंह ने इसका वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में रेलवे हमारे जीवन से कितनी जुड़ी हुई है. सफर के दौरान यात्रियों का आपस में मेल-जोल भले ही क्षणिक होता है, लेकिन काफी लंबे समय तक याद रह जाता है. धन्य है भारत की संस्कृति. ऐसा एकात्म भाव सिर्फ हमारे देश में ही आ सकता है.
सफर के दौरान शिवराज सिंह सवारियों के बीच पहुंचे और उनसे राम-सलाम किया. फिर उनके साथ भजन गाना शुरू कर दिया. विदिशा से भोपाल आने के दौरान ट्रेन में शुरुआती अभिवादन के बाद एक प्रकार से भजन का माहौल बन गया.