अयोध्या मामलाः सुप्रीम कोर्ट में आज 17वें दिन सुनवाई, मुस्लिम पक्ष के वकील पेश कर रहे दलील
नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सोमवार को सुनवाई शुरू हुई. छह अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई का आज 17वां दिन है. आज की सुनवाई खास इसलिए है क्योंकि मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील देने की शुरुआत हुई है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन अदालत में अपनी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 12:22 PM
नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सोमवार को सुनवाई शुरू हुई. छह अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई का आज 17वां दिन है. आज की सुनवाई खास इसलिए है क्योंकि मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील देने की शुरुआत हुई है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन अदालत में अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं.
सुनवाई शुरू होने पर सबसे पहले मुस्लिम पक्ष के वकील राजीन धवन को मिले धमकी भरे पत्र का जिक्र आया. चीफ जस्टिस ने कहा कि वह इसपर मंगलवार को सुनवाई करेंगे. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने 16 दिन तक हिंदू पक्ष की दलीलें सुनी थीं. हिंदू पक्ष की तरफ से रामलला विराजमान और निर्मोही अखाड़ा ने अपना पक्ष रखा था.