रॉबर्ट वाड्रा को मिली विदेश जाने की अनुमति, वापस आते ही कोर्ट को देनी होगी सूचना

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा की इजाजत दी. अदालत ने कहा कि ईडी की इस आशंका का कोई आधार नहीं है कि वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.... विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 8:41 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा की इजाजत दी. अदालत ने कहा कि ईडी की इस आशंका का कोई आधार नहीं है कि वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को 21 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच स्पेन की यात्रा करने की इजाजत दी. वाड्रा लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर पर खरीदी गयी प्रॉपर्टी को लेकर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच का सामना कर रहे हैं. इस संपत्ति की कीमत 19 लाख पाउंड है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मुकदमा मुख्य रूप से दस्तावेजी प्रमाणों पर आधारित है. उन्होंने कहा, ईडी किसी भी ऐसी घटना के बारे में बताने में असफल रहा है, जब आवेदक (वाड्रा) ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने या किसी भी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश की हो. जांच एजेंसी की इस आशंका का कोई आधार नहीं है कि वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.

अदालत ने कहा, आवेदक दिल्ली का निवासी है और उनकी समाज में गहरी जड़े हैं, उनका परिवार भारत में बसा हुआ है और भारत में उनकी संपत्ति हैं. इसलिए व्यापक तथ्यों और मुकदमे की दशाओं को ध्यान में रखते हुए, आवेदक को 20 सितंबर से आठ अक्तूबर, 2019 तक सिर्फ स्पेन जाने की इजाजत दी जाती है. अदालत ने कहा कि देश छोड़ने से पहले वाड्रा को इस बारे में अदालत और जांच एजेंसी को सूचना देनी होगी और स्पेन में अपना पता तथा संपर्क का नंबर बताना होगा. अदालत ने उनसे 25 लाख रुपये मूल्य वाली मियादी जमा के दस्तावेज जमा कराने के लिए भी कहा. इसके अलावा उनसे यह भी कहा गया है कि देश वापसी के 24 घंटे के भीतर वह अदालत को अपने आने की खबर दें. अदालत ने कहा, आवेदक को जांच अधिकारी की सूचना के 72 घंटों के भीतर जांच में शामिल होना होगा. आवेदक को स्पेन से आने के बाद अपने पासपोर्ट और वीजा की कॉपी जमा करानी होगी.

इससे पहले ईडी ने गुरुवार को अदालत से कहा था कि अगर वाड्रा को स्पेन और अन्य यूरोपीय देश जाने की इजाजत दी गयी तो वह जांच को नुकसान पहुंचा सकते हैं. वाड्रा ने विदेश यात्रा की इजाजत पाने के लिए 9 सितंबर को अदालत का रुख किया था. इससे पहले अदालत ने उन्हें स्वास्थ्य कारणों से अमेरिका और नीदरलैंड जाने की इजाजत दी थी, हालांकि उन्हें ब्रिटेन जाने की इजाजत नहीं दी गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version