नयी दिल्ली : अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित NRG स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने वाले हैं.
इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार भारतीय समुदाय के लोग हिस्सा लेने वाले हैं. कार्यक्रम में मोदी के आने से पहले ही भारतीय समुदाय के लोग स्टेडियम के बाहर नाच-गा रहे हैं. स्टेडियम के अंदर लोग ड्रम बजाकर उत्साह दिखा रहे हैं.
इधर हाउडी मोदी का भारत में खासा असर देखने के लिए मिल रहा है. केंद्रीय मंत्रियों ने इस कार्यक्रम के समर्थन में अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल तसवीर बदल ली है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के समर्थन में अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल ली है. उसी तरह केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल तसवीर को बदल ली है.
ह्यूस्टन पहुँचने पर स्वागत में एक महिला द्वारा दिये हुए पुष्पगुच्छ का एक छोटा टुकड़ा टूटकर नीचे गिरते देख @narendramodi जी बिना प्रोटोकॉल या अपने ओहदे की परवाह किये उसे झुककर जमीन से उठा लेते हैं। यह दर्शाती है एक जमीन से जुड़े नेता की सादगी और स्वच्छता के प्रति संकल्प। pic.twitter.com/I4sD9YiEXx
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 22, 2019
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी