सेना भर्ती रैली से वापस लौट रहे युवकों को टैंकर ने रौंद दिया, 10 लोगों की मौके पर ही मौत

हरियाणा: बीती राज हरियाणा में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. हादसा जींद जिले के हांसी रोड पर इक्कस और रामराय गांव के बीच हुआ. जानकारी के मुताबिक, सैनिक भर्ती रैली में भाग लेकर कुछ युवक वापस लौट रहे थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 10:30 AM
an image

हरियाणा: बीती राज हरियाणा में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. हादसा जींद जिले के हांसी रोड पर इक्कस और रामराय गांव के बीच हुआ. जानकारी के मुताबिक, सैनिक भर्ती रैली में भाग लेकर कुछ युवक वापस लौट रहे थे तभी एक तेल टैंकर ने उस ऑटो को कुचल दिया जिसमें ये लोग सवार थे.

मरने वालों में दो सगे भाई शामिल

जानकारी के मुताबिक हिसार छावनी में सेना भर्ती चल रही है. ये युवक उसी में शामिल होने गए थे और देर रात वापस लौट रहे थे. सभी एक ऑटो में सवार थे. जैसे ही ऑटो रामराय गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेल टैंकर ने इसे कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही 10 युवकों की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं.

मृतकों के परिजनों में भारी शोक

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल परमजीत को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवा दिया है. मृतक युवकोंं का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. इधर हादसे में मरने वाले युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है.

चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि हादसे में ऑटो और तेल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटाया तब आवागमन बहाल किया जा सका. पुलिस का कहना है कि टैंकर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version