गांधी जयंती पर रिहा होंगे सैकड़ों कैदी

नयी दिल्ली : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार के अपराधों को छोड़कर छिटपुट मामलों के सैकड़ों दोषियों को रिहा किया जायेगा.... अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दो अक्तूबर को करीब 600 कैदियों को रिहा किया जा सकता है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों के सहयोग से गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 5:27 PM
an image

नयी दिल्ली : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार के अपराधों को छोड़कर छिटपुट मामलों के सैकड़ों दोषियों को रिहा किया जायेगा.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दो अक्तूबर को करीब 600 कैदियों को रिहा किया जा सकता है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों के सहयोग से गृह मंत्रालय अंतिम सूची तैयार कर रहा है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कैदियों को विशेष छूट देने की योजना के तहत अभी तक 1,424 कैदियों को राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने रिहा किया है. इन्हें दो अक्तूबर 2018 और छह अप्रैल 2019 को दो चरणों में रिहा किया गया. अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के तहत इस साल दो अक्तूबर को कैदियों को रिहा किया जायेगा. पिछले साल सरकार द्वारा घोषित की गयी अपराध-क्षमा योजना के तहत हत्या, बलात्कार या भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराये गये कैदियों को रिहा नहीं किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version