राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम, राजघाट पहुंच PM मोदी-सोनिया ने दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्लीः देश-दुनिया को सत्य-अहिंसा की अहमियत समझाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है. इस मौके पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 7:53 AM
नयी दिल्लीः देश-दुनिया को सत्य-अहिंसा की अहमियत समझाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है. इस मौके पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
Tributes to beloved Bapu! On #Gandhi150, we express gratitude to Mahatma Gandhi for his everlasting contribution to humanity. We pledge to continue working hard to realise his dreams and create a better planet. pic.twitter.com/4y0HqBO762