इसी महीने भारत आएंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, PM मोदी से महाबलीपुरम में होगी मुलाकात
नयी दिल्लीः चीन के राष्ट्रपित शी जिनपिंग अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में भारत दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं की अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होगी. दोनों नेताओें के बीच यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी.... इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 11:00 AM
नयी दिल्लीः चीन के राष्ट्रपित शी जिनपिंग अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में भारत दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं की अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होगी. दोनों नेताओें के बीच यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी.
Chinese President Xi Jinping to visit Mahabalipuram near Chennai in the second week of October for the second informal summit with PM Narendra Modi. (file pic) pic.twitter.com/bSBnLZl7Jq
इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच पिछले साल चीन के वुहान में भी एक शिखर सम्मेलन हुआ था. 2018 के अप्रैल में पीएम मोदी ने वुहान में चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. इस बीच तमिलनाडु का ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है.
सुरक्षा के लिहाज से तटों पर पानी से जुड़ी खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है.दोनों नेताओं के बीच शिखर बैठक से जुड़े कार्यक्रम 11 से 13 अक्टूबर तक होने हैं.
इसके लिए कोवलम से महाबलीपुरम तक 20 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए जा रहे हैं. इस दौरान यह यात्रा होने तक यहां पर किसी को सर्फिंग, पैडलिंग, डाइविंग या तैरने की अनुमति नहीं दी गई है.