मुंबई में पर्यावरण बचाने की लड़ाईः 5 सालों से पर्यावरण कार्यकर्ताओं और MMRC के बीच चल रही लड़ाई
नयी दिल्ली: मुंबई की आरे कालॉनी में काटे जा रहे पेड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. छात्रों द्वारा मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजे जाने के बाद एक विशेष पीठ सोमवार की सुबह 10 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगी. इसके लिए अवकाश के दिन विशेष रूप […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 8:54 AM
नयी दिल्ली: मुंबई की आरे कालॉनी में काटे जा रहे पेड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. छात्रों द्वारा मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजे जाने के बाद एक विशेष पीठ सोमवार की सुबह 10 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगी. इसके लिए अवकाश के दिन विशेष रूप से पीठ बैठेगी और मामले की सुनवाई करेगी.
छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को पत्र लिख कर अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए मामले में तुरंत सुनवाई करने का आग्रह किया था. लॉ स्टूडेंट रिशव ने कहा कि पेड़ों को काटने से रोकने की लड़ाई में अभी हार नहीं हुई है. मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने वाले छात्रों के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि इस मामले में अपील करने के लिए समय नहीं है. लिहाजा चीफ जस्टिस से गुहार लगायी गयी है.