महाबलीपुरम बीच पर यूं सफाई करते नजर आये पीएम मोदी, खुद उठाया कचरा, देखें वीडियो

चेन्नई : तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉर्निग वॉक और एक्सर्साइज करते नजर आये. एक्सर्साइज करने के बाद बीच पर वे प्लॉगिंग करते हुए दिखे. यहां चर्चा कर दें कि प्लॉगिंग ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जॉगिंग करते हुए कचरा बीना जाता है. ‘प्लॉगिंग’ एक ऐसी चीज है, जिसमें दौड़ते-दौड़ते कूड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 9:42 AM
an image

चेन्नई : तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉर्निग वॉक और एक्सर्साइज करते नजर आये. एक्सर्साइज करने के बाद बीच पर वे प्लॉगिंग करते हुए दिखे. यहां चर्चा कर दें कि प्लॉगिंग ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जॉगिंग करते हुए कचरा बीना जाता है. ‘प्लॉगिंग’ एक ऐसी चीज है, जिसमें दौड़ते-दौड़ते कूड़ा उठाया जाता है. इससे दौड़ने वाले की सेहत और आसपास का वातावरण दोनों दुरुस्त होते हैं.

महाबलीपुरम में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम
इधर,चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिेंग महाबलीपुरम दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा इंतजाम इस स्तर के थे कि पुलिस के पास राष्ट्रपति के होटल से चेन्नई एयरपोर्ट तक के हर जगह की 3D विजुअल जानकारी मौजूद थी. यहां तक कि रास्ते में आनेवाले चट्टानों की भी पूरी जानकारी सुरक्षा टीम के पास उपलब्ध थी. अन्ना यूनिवर्सिटी के द्वारा डिजायन तैयार किया गया था और 4 ड्रोन्स के जरिए 50 किमी. के रास्ते की निगरानी रखी गयी थी.

कांग्रेस ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति की अनौपचारिक शिखर बैठक के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. शी और पीएम मोदी की मुलाकात पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदीजी चीन के सामने 56 इंची सीना दिखाएं और आंखों में आंखें डालकर बात करें. चीन से यह सवाल करें कि चीन डोकलाम से कब हट रहा है? पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को चीनी राष्‍ट्रपति से यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें उनका कोई सुझाव नहीं चाहिए.

VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version