ग्लोबल हंगर इंडेक्स को लेकर सिब्बल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बच्चों पर ध्यान दें…
नयी दिल्ली : वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत के 102वें स्थान पर पहुंच जाने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें राजनीति पर कम और बच्चों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 12:11 PM
नयी दिल्ली : वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत के 102वें स्थान पर पहुंच जाने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें राजनीति पर कम और बच्चों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी,राजनीति पर कम और हमारे बच्चों पर ज्यादा ध्यान दीजिए. वे हमारा भविष्य हैं. " सिब्बल ने दावा किया, ‘वैश्विक भूख सूचकांक में भारत फिसल गया है.
Modiji :
Concentrate less on politics more on our children . They are our future .
India slips on Global Hunger Index (GHI)
2010 : 95th rank 2019 : 102nd rank
93% of children (6 to 23) months don’t get minimum acceptable diet
2010 में भारत 95वें स्थान पर था और 2019 में 102वें स्थान पर है. 93 फीसदी बच्चों को न्यूनतम आहार नहीं मिलता है.’ खबरों के मुताबिक, भारत 117 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में 102वें स्थान पर चला गया है. यह दक्षिण एशियाई देशों का सबसे निचला पायदान है. बाकी दक्षिण एशियाई देश 66वें से 94वें स्थान के बीच हैं.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स कल जारी किया गया था, जिसमें भारत 102वें स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 94वें, नेपाल 73वें, श्रीलंका 66वें, बांग्लादेश 88वें स्थान पर है. जबकि चीन इस इंडेक्स में 25वें स्थान पर है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, चाइल्ड वेस्टिंग और बच्चों की वृद्धि के आधार पर बनाया जाता है.