नयी दिल्ली: विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने शनिवार को कहा कि विश्वबैंक भारत को 6 अरब डॉलर सालाना लक्ष्य के अनुरूप ऋण समर्थन देना जारी रखेगा. वर्तमान में विश्वबैंक की मदद से देश में 97 परियोजनाएं चल रही हैं.मालपास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्वबैंक के पास 24 अरब डॉलर की ऋण प्रतिबद्धता वाली 97 परियोजनाएं हैं. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि कार्यक्रम जारी रहे और भारत में चल रही परियोजनाओं और सुधारों को परिलक्षित करता रहे. यह सालाना 5-6 अरब डॉलर का हो सकता है .
संबंधित खबर
और खबरें