खट्टर दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री, दुष्यंत चौटाला ने ली डेप्युटी सीएम की शपथ

चंडीगढ़ : मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार हरियाणा के मुख्‍यमंत्री बन गये हैं. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने खट्टर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. खट्टर के साथ दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उपमुख्‍यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने कहा- एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 2:36 PM
an image

चंडीगढ़ : मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार हरियाणा के मुख्‍यमंत्री बन गये हैं. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने खट्टर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. खट्टर के साथ दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उपमुख्‍यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने कहा- एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन यह सरकार 5 साल तक चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी. इससे बेहतर दिवाली नहीं हो सकती थी.

गौरतलब हो हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश में अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया था. जिसके बाद भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर ने जजपा और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ प्रदेश में सरकार गठन का दावा पेश किया था.

खट्टर ने बताया कि 57 विधायकों, जिनमें भाजपा के 40, जजपा के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं, के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version