आज से केंद्र शासित प्रदेश बना लद्दाख, आरके माथुर ने पहले उपराज्यपाल के तौर पर ली शपथ
लेह: देश में आज से एक नये इतिहास का अध्याय शुरू हुआ. जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आज खत्म हो गया है. अब जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बंट गया है. गुरुवार सुबह लद्दाख के प्रथम उपराज्यपाल रिटायर्ड अधिकारी राधाकृष्ण माथुर ने पद की शपथ ले ली है. जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 8:38 AM
लेह: देश में आज से एक नये इतिहास का अध्याय शुरू हुआ. जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आज खत्म हो गया है. अब जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बंट गया है. गुरुवार सुबह लद्दाख के प्रथम उपराज्यपाल रिटायर्ड अधिकारी राधाकृष्ण माथुर ने पद की शपथ ले ली है. जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने उन्हें शपथ दिलवाई.
Leh: Radha Krishna Mathur takes oath as the first Lieutenant Governor of Union Territory of Ladakh. pic.twitter.com/lYpybg1YD0
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से IAS अफसर उमंग नरूला को लद्दाख के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है. इसके अलावा IPS अफसर एस.एस. खंडारे को लद्दाख पुलिस का प्रमुख बनाया गया है. जीसी मुर्मू भी आज ही जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.
जीसी मुर्मू को भी जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ही शपथ दिलवाएंगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों ही अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बने हैं. बस अंतर इतना है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश बना है और लद्दाख बिना विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश है. लद्दाख की ओर से पिछले कई वर्षों से इस मांग को रखा जा रहा था.