मुंबई : महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन के लिए तय डेडलाइन करीब आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. राष्ट्रपति शासन से बचने के लिए भाजपा ने आखिरी बचे कुछ घंटों में अंतिम कोशिश शुरू कर दी है. भाजपा के संकटमोचक माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुंबई पहुंच चुके हैं. गडकरी शुक्रवार को मुंबई पहुंचे हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना और उनकी पार्टी के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप नहीं करेंगे. गडकरी के दौरे से राजनीतिक खेमे में अटकलें तेज हो गईं हैं कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर दो हफ्तों से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं. इस गतिरोध के चलते राज्य में सरकार गठन में देरी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें