बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- भारत-चीन समझदार, मिलकर करते हैं तनाव कम

बुम ला : भारत, चीन इतने समझदार हैं कि तनाव कम कर सकें. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कही है. उन्होंने कहा कि कहा कि सीमा के मुद्दे पर भारत एवं चीन की अवधारणा में अंतर के बावजूद दोनों देशों की सेना इतनी समझदार हैं कि वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 1:46 PM
an image

बुम ला : भारत, चीन इतने समझदार हैं कि तनाव कम कर सकें. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कही है. उन्होंने कहा कि कहा कि सीमा के मुद्दे पर भारत एवं चीन की अवधारणा में अंतर के बावजूद दोनों देशों की सेना इतनी समझदार हैं कि वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव कम कर सकें. उन्होंने साथ ही कहा कि बुम ला दर्रा के निकट एलएसी पर कोई तनाव नहीं है.

सिंह ने भारत-चीन सीमा पर बुम ला की अग्रिम चौकी का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने हर तरह के हालात में ‘‘बहुत परिपक्वता” दिखाने के लिए भारतीय सेना को बधाई दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे यहां जवानों से बात करने का मौका मिला. मुझे अपने जवानों से यह जानकर बहुत खुशी हुई कि भारत-चीन की इस सीमा पर, जो कि एलएसी है, हम बहुत समझदारी से काम कर रहे हैं और चीन की पीएलए (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) भी समझदारी से काम कर रही है. बुम ला दर्रा के निकट इस एलएसी में यहां कोई तनाव नहीं है.

उन्होंने बाद में एक ट्वीट किया कि मुझे बुम ला दौरे में पता चला कि सीमा मामले पर सोच संबंधी अंतर के बावजूद भारतीय सेना और पीएलए ने इतनी समझदारी दिखाई है कि एलएसी पर तनाव कम हो. राजनाथ परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार जोगिंदर सिंह के स्मारक के भी दर्शन किये. राजनाथ ने ट्वीट किया कि अरुणाचल प्रदेश के बुम ला सेक्टर में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की स्मृति स्थली के दर्शन करने का आज सौभाग्य मिला. उन्होंने ट्वीट किया कि 1962 के युद्ध के समय उन्होंने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए बलिदान दिया था. जहां उनकी शहादत हुई उस माटी को आज माथे से लगा लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version