सूत्रों ने कहा, कोर समिति की बैठक पुणे में शाम चार बजे शुरू होगी. इसके बाद पवार शाम को दिल्ली रवाना होंगे. इसलिए सोनिया गांधी के साथ बैठक की संभावना कम ही दिखाई पड़ती है. सूत्रों ने बताया कि कोर समिति राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना की संभावित गठबंधन सरकार में विभागों के आवंटन पर चर्चा हो सकती है.
उन्होंने बताया कि सरकार गठन पर चर्चा के लिए पवार के सोमवार या मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इसके बाद सोनिया गांधी के साथ बैठक हो सकती है. राकांपा नेता नवाब मलिक ने शनिवार देर शाम कहा कि पवार तथा राकांपा के नेता मंगलवार को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे.
उस बैठक में कांग्रेस तय करेगी कि उसे सरकार में शामिल होना है या बाहर से समर्थन देना है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, एक बार इसपर फैसला हो जाए, उसके बाद सरकार गठन के लिये आगे बढ़ा जाएगा. कांग्रेस और राकांपा पहले ही सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) की रूपरेखा तय कर चुके है. मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना के बीच चली खींचतान के बाद राज्य में 12 नवम्बर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.