आतंकवाद की चुनौती का मिलकर सामना करेंगे भारत-श्रीलंका, गोटबाया से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से वार्ता के बाद कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना.... पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थिर श्रीलंका न केवल भारत के लिए, बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 2:17 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से वार्ता के बाद कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थिर श्रीलंका न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के हित में है. हमारी बातचीत काफी फलदायक रही. मैंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है.

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा श्रीलंका के विकास को आगे बढ़ाएगी. हमने आतंकवाद की चुनौती का मिलकर सामना करने पर विचार-विमर्श किया. वहीं, श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पीएम मोदी के साथ वार्ता के बाद कहा कि हमारी बातचीत फलदायक रही. बातचीत का केंद्र सुरक्षा सहयोग रहा. प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बातचीत में आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version