आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध छेड़ रहा है पाकिस्तान लेकिन कभी जीत नहीं सकेगा- राजनाथ सिंह

पुणे: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान युवा सैनिक अधिकारियों ने रक्षा मंत्री के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और उनको सलामी दी.... ‘आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध कर रहा पाक’ इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 10:32 AM
an image

पुणे: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान युवा सैनिक अधिकारियों ने रक्षा मंत्री के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और उनको सलामी दी.

‘आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध कर रहा पाक’

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व के अलग-अलग मंचों पर पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पाकिस्तान वैश्विक मंच पर अलग-थलग पड़ा है उसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि आतंकवाद के माध्यम से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान छद्म युद्ध में लिप्त है. उन्होंने कहा कि, मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता है हूं कि पाकिस्तान यह छद्म युद्ध कभी नहीं जीत सकता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version