नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने देश को किया आश्वस्त, सीमाएं सुरक्षित हैं, हम हर चुनौती से निपटने को तैयार
नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय नौसेना राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि तीन विमान वाहक पोत को अपने बेड़े में शामिल करने की दीर्घकालिक योजना है. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 12:45 PM
नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय नौसेना राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि तीन विमान वाहक पोत को अपने बेड़े में शामिल करने की दीर्घकालिक योजना है. नौसेना 41 पोतों की खरीद कर रही है.
Navy Chief Admiral Karambir Singh at Navy Day press conference in Delhi: 50 warships and submarines of the Indian Navy are under construction of which 48 are on order in Indian shipyards. pic.twitter.com/JZ0WQbH39g
आज नौसेना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना ने समुद्री डाकुओं से निपटने के लिए कई अभियान चलाये हैं और 44 डकैती के प्रयासों को विफल किया है और 120 समुद्री लुटेरों को पकड़ा.