नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गयी है. सभी पार्टियों के सोशल मीडिया के योद्धा व्यंग्यों, मीम्स और हैशटेग के अपने हथियारों के साथ जंग के लिए तैयार हैं.आम आदमी पार्टी ने सीमेंट के एक विज्ञापन की मजाकिया नकल कर इस जंग की शुरुआत की है. भाजपा ने इसका जवाब प्रसिद्ध टीवी कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ की नकल ‘पाप की अदालत’ से दिया है. इसमें केजरीवाल जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को कटघरे में खड़ा किया गया है और उनकी सरकार की विफलताओं पर सवाल पूछे गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें