दैनिक मजदूरी 98.30 रुपये बढ़ायी गयी
भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाने वाले मजदूरों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की. इससे सबसे अधिक चार जिले बरगढ़, बलांगीर, नुआपड़ा व कलाहांडी के मजदूर लाभान्वित होंगे. इस पैकेज के तहत इन मजदूरों को अब मनरेगा योजना में अधिक मजदूरी मिलेगी. जयदेव भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में श्री पटनायक ने कहा कि नये पैकेज के जरिये रोजगार की अधिक संभावनाओं का सृजन होगा तथा मजदूरों को अधिक मजदूरी प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि चार जिलों में मजदूरों को अब सौ दिन की बजाय दो सौ दिन काम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) कार्यक्रम के तहत दिया जायेगा. साथ ही उन्हें 188 के बदले 286.30 रुपये दैनिक मजदूरी मिलेगी. इन जिलों के प्रत्येक परिवार की महिला को स्वयं सहायिका समूहों में शामिल किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें