असम: आठ प्रतिबंधित समूहों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया

गुवाहाटी: असम में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, भाकपा (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया.... असम के लिए ये महत्वपू्र्ण मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 1:33 PM
an image

गुवाहाटी: असम में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, भाकपा (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया.

असम के लिए ये महत्वपू्र्ण मौका

पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने पत्रकारों से कहा कि राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. आठ उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि विभिन्न मसलों को लेकर असम लंबे समय तक उग्रवाद की आग में जलता रहा है. हजारों जानें इसमें गयीं और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान भी हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version