निर्भया मामला : केंद्र की अपील पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली : निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पाये चारों दोषियों को फांसी दिये जाने के संबंध में केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. इससे पहले इन दोषियों की फांसी की सजा पर रोक के खिलाफ केंद्र की याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 11:35 AM
an image

नयी दिल्ली : निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पाये चारों दोषियों को फांसी दिये जाने के संबंध में केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. इससे पहले इन दोषियों की फांसी की सजा पर रोक के खिलाफ केंद्र की याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद केंद्र ने शीर्ष न्यायालय में अपील की.

केंद्र की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज ने न्यायमूर्ति एन वी रमना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया. नटराज ने न्यायालय को बताया कि जेल प्रशासन मामले में दोषियों को फांसी देने में असमर्थ है जबकि उनकी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी गई है और सुधारात्मक याचिकाएं तथा उनमें से तीन की दया याचिकाएं भी खारिज हो चुकी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version