Delhi Polls 2020 : केजरीवाल ने प्रशांत किशोर के साथ की मीटिंग, AAP ने EVM पर कही यह बात
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी, जहां इवीएम मशीनें रखी गयी हैं. यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है. बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2020 11:14 AM
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी, जहां इवीएम मशीनें रखी गयी हैं. यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है. बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और गोपाल राय भी मौजूद थे.
AAP leader Sanjay Singh: Therefore, arrangements must be made outside the strong room for our party workers and our MLAs, so that they can guard and make sure that EVMs are not tampered. #DelhiElections2020pic.twitter.com/UgRFcwoT92
आप के एक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शनिवार रात बैठक की. बाद में आप नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे.
संजय सिंह ने मांग की है कि स्ट्रांग रूम के बाहर इंतजाम किये जाने चाहिए, ताकि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक वहां रहकर यह सुनिश्चित कर सकें कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो.